![मसूरी को तहसील का दर्जा मिलने पर भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी। NIU मसूरी को तहसील का दर्जा मिलने पर भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230804_193329-1024x542.jpg)
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री द्वारा मसूरी को पूर्ण तहसील का दर्जा देने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुहर लगाए जाने के बाद मसूरी में खुशी की लहर है। मसूरी को तहसील का दर्जा मिलने के बाद मसूरी में भाजपा के कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और एक दूसरे को मिठाई बांटी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जिंदाबाद के नारे लगाए गए, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला ।
मसूरी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मसूरी को तहसील का दर्जा मिलने के बाद आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा और लोगों को छोटे- छोटे कामों के लिए देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मसूरी में तहसील बनने से आम लोगों को काफी फायदा होगा।
भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री के मसूरी आगमन पर उनके द्वारा मसूरी को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों से मसूरी को तहसील का दर्जा मिल गया। उन्होंने कहा कि मसूरी और आस पास के क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।