Site icon News India Update

2024 में भाजपा को होगा 100 सीटों का नुकसान, 2019 में भारत-पाकिस्तान टोटके से चल गया था काम : हरक सिंह रावत

2024 में भाजपा को होगा 100 सीटों का नुकसान, 2019 में भारत-पाकिस्तान टोटके से चल गया था काम : हरक सिंह रावत

रिपोर्ट ✍️ सुनील सोनकर NIU

एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा को 100 से अधिक सीटों का नुकसान होने जा रहा है वहीं 100 से अधिक सीटों का फायदा कांग्रेस को होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में 150-250 के बीच में कांग्रेस की सीटें आ रही है, उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा हमला नहीं होता तो भाजपा को 100 सीट का नुकसान होता, पुलवामा के कारण चुनाव भारत-पाकिस्तान का हो गया जिसका भाजपा को सीधा फायदा हुआ परंतु हर समय इस तरीके का टोटका काम नहीं करता है और 2024 के चुनाव में कांग्रेस को फायदा होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया मे उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि सरकार द्वारा कोई भी पेपर निष्पक्ष रुप से नहीं करा पा रही है,
हाल में ही पटवारी भर्ती घोटाले ने उत्तराखंड के सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने का पूर्व में जब भी कोई बड़ा हादसा या घोटाला होता था तो उससे संबंधित मंत्री तत्काल इस्तीफा दे दिया करते थे, परंतु भर्ती घोटाले को लेकर संबधित मंत्री और अधिकारियों पर कोई कार्यवाही तक नही की जा रही है। उन्होने कहा कि किसी भी भर्ती घोटाले में घोटाला बिना अधिकारियों के सम्पलिप्ता के नहीं हो सकता है ऐसे में उत्तराखंड की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है । उन्होने कहा कि सरकार हर बार हजारों नियुक्तियां निकालने की बात कर रही हैं परंतु सभी नियुक्ति घोटाले की भेंट चढ़ रही है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तिवारी सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री थे तब उत्तराखंड में मात्र एक आपदा प्रबधंन का कार्यालय था और बड़ी लड़ाई लड़ने के बाद जिला स्तर पर उनके द्वारा आपदा प्रबंधन केंद्र बनाए गए थे। परन्तु आपदा प्रबंधन मंत्री होने पर आपदा प्रबंधन की नीतियों को लेकर वह काफी कार्य चाहते थे परन्तु उस समय के ब्यूरोक्रेसी और वित्त विभाग ने उसको होने ही नहीं दिया । उन्होने कहा कि टिहरी डैम के दौरान प्रभवित लोगो को उनके द्वारा उचित मुआवजा दिया गया था । उन्होने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा के बाद प्रभावित लोगो को उचित मुआवजा नही मिल पा रहा है ना ही उनको सही तरह से विस्थापित किया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत लोगों को सही मुआवजा नहीं मिलता है अगर पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है तो मात्र ₹4लाख दिए जाते हैं नहीं तो 50 हजार और एक लाख में ही इतिश्री कर दी जाती है। उन्होने कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड में लगातार आपदा आती है ऐसे में सरकार को प्रदेश में ठोस आपदा प्रबंधन नीति बनाई जानी चाहिए।पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये आमंत्रित करेगी तो वह 2024 में चुनाव लड़ेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2014 में वह कांग्रेस से पौड़ी लोक सभा से कांग्रेस पार्टी से चुनसव लडे थे जिसमें उनको 2 से ढाई लाख वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी 2024 में उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वह उसके लिये पूरी तरह से तैयार हैं।

Exit mobile version