रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में कांग्रेस द्वारा मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर मसूरी में चलाई जा रही योजनाओं को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर मसूरी भाजपा द्वारा कांग्रेस पर पलटवार किया है। मसूरी के होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री कुशाल राणा और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओ.पी. उनियाल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस राजनीति से प्रेरित होकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है जिसका उनके पास कोई आधार ही नहीं है|
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के पास कोई भ्रष्टाचार का सबूत है तो वह जनता के सामने सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हवा हवाई राजनीति कर रही है परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि जनता मसूरी के लोकप्रिय विधायक गणेश जोशी को अच्छी तरीके से जानती है। गणेश जोशी द्वारा ही मसूरी की जनता को विधायक की असली परिभाषा से अवगत कराया गया है उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के विधायक के द्वारा मात्र अपना विकास कर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिस दिन से गणेश जोशी मसूरी के विधायक बने हैं उसी दिन से उन्होंने मसूरी के विकास के लिये काम करना शुरू कर दिया था और आज विभिन्न योजनाओं को लेकर मसूरी और आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में पानी की भारी समस्या को देखते हुए 144 करोड़ रुपए की मसूरी जमुना पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत कराई और आज पानी योजना अपने अंतिम छोर पर है और मसूरीवासियों को आने वाले 40 सालों तक पानी की समस्या नहीं होगी। मसूरी माल रोड के सौंदर्यकरण और पुनर्निर्माण का कार्य 7 करोड़ रूपये की योजना के तहत काम कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी भी काम को कराए जाने को लेकर कुछ दिक्कत पर जरूर होती है जिसका फल आने वाले समय पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय पर मसूरी माल रोड शिमला और नैनीताल के माल रोड से भी सुंदर और खूबसूरत देखने को मिलेगी। मसूरी में लगने वाले जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए करीब 850 करोड़ रुपए की टनल की योजना को स्वीकृत करा दिया गया है और जल्द शिलान्यास किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मसूरी में कई विकास की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कहती रहे परंतु उसका लाभ उनको नहीं मिलेगा क्योंकि मसूरी की जनता जानती है कि मसूरी के विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जनता के मंत्री हैं वह 24 घंटे जनता के साथ रहते हैं और यही कारण है कि पूरे उत्तराखंड में 70 विधायकों में से सबसे मजबूत विधायक गणेश जोशी को कहा जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस बेवजह के आरोप कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर लगा रही है जिसका जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है|