Site icon News India Update

BKU (Ekta Shakti) के राष्ट्रीय सचिव बने आज़ाद अली, पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मनाई गई । NIU

BKU (Ekta Shakti) के राष्ट्रीय सचिव बने आज़ाद अली, पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मनाई गई । NIU

देहरादून NIU ✍️ किसान दिवस के शुभ अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन चकराता रोड स्थित आजाद अली राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के कार्यालय पर संचालित हुई, गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सुरेंद्र दत्त शर्मा ने की, बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को याद किया गया और उन्हें नमन किया गया।

बैठक में आजाद अली को राष्ट्रीय अध्यक्षा सरयू शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र आजाद अली को प्रेषित किया गया जो आज इन्हें दिया गया इसके साथ ही अनिल कुमार को प्रदेश सह सचिव एवं प्रशांत पंडित को महानगर युवा मोर्चा का संगठन महामंत्री मनोनीत किया गया बैठक को संबोधित करते हुए आजाद अली ने कहा कि हमें युग पुरुष किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बताएं रास्ते पर चलना है चौधरी साहब सदैव किसानों के बारे में ही सोचते थे किसानों को पहचान दिलाने वाले अगर कोई नेता हुए हैं तो वह चौधरी चरण सिंह ही थे इस अवसर पर पंकज मौर्या, राहुल पुंडीर, एन के गुप्ता, अकील खान, राकेश बंसल, अनिल कुमार, सूर्य प्रकाश, संदीप भारती, प्रशांत पंडित, मोहम्मद यामीन, संजय चौधरी, सरदार तरनजीत सिंह चड्ढा, डॉ सुमित सब्बरवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version