संवाददाता- मनमोहन भट्ट, भटवाड़ी/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वारीगाड के पास एक युटिलिटी वाहन संख्या UA07M-3262 गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिसमें वाहन चालक नवनीत पुत्र देवेन्द्र सिंह ग्राम – स्याबा घायल हो गया तथा एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तथा 108 आपातकालीन सेवा रवाना हुयी और घायल को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है तथा लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।