
संवाददाता- गिरीश चन्दोला
थराली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बीआरओ द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है | लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान दीवारें नहीं बनने से सिमलसैणं के ग्रामीणों की कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा लगातार बीआरओ को पत्राचार भी किया गया और थराली उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवाठा को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी दीवारें नहीं लगी जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश बीआरओ के प्रति देखने को मिल रहा है, वहीं मंगलवार को थराली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जहां बीआरओ के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार पहुंचे|
ग्रामीण विनोद चन्दोला की शिकायत पर जब सहायक अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए साफ कह दिया कि तहसील दिवस में उनके कमान अधिकारी पहुंच रहे हैं वही जवाब देंगे, जबकि सिमलसैणं के ग्रामीणों की कृषि भूमि को जहां नुकसान पहुंच रहा है, वह कार्यक्षेत्र सहायक अभियंता प्रदीप कुमार का है| लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए ऐसे अधिकारियों पर लगाम लग पाएगी या जनता ऐसे ही परेशान नजर आएगी|