Site icon News India Update

By Election Kedarnath: भाजपा ने चुना अपना प्रत्याशी, जीत की पटकथा हुई तैयार | NIU

By Election Kedarnath: भाजपा ने चुना अपना प्रत्याशी, जीत की पटकथा हुई तैयार | NIU

देहरादून NIU लम्बी जदोजहद के बाद आखिरकार भाजपा ने भी केदारनाथ उपचुनाव हेतु अपने योग्य प्रत्याशी का चयन कर ही लिया और फिर भरोषा जताया अपनी ही पूर्व विधायक आशा नौटियाल पर, सूत्रों की मानें तो अब भाजपा की केदारनाथ में जीत तय नजर आ रही है आशा नौटियाल पूर्व में भी 2002 और 2007 में केदारनाथ की विधायक रहीं हैं… उनके द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी नजर आतें हैं, वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ईमानदार तो हैं पर जमीनी नेता नहीं हैं पूर्व में अपना चुनाव जितने के बाद वे जनता के बीच नहीं गए नाही कोई संवाद जनता से किया ये आरोप उनपर लगता है, आज नामांकन दाखिल करेंगी आशा नौटियाल….

Exit mobile version