Site icon News India Update

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगा वशिष्ठ दिव्यांगजन पहचान पत्र हेतु शिविर । NIU

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगा वशिष्ठ दिव्यांगजन पहचान पत्र हेतु शिविर । NIU

देहरादून NIU दीप मैठाणी ✍️
पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी में आज वशिष्ठ दिव्यांगजन पहचान पत्र हेतु शिविर लगाया गया,
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा इस कार्यक्रम का संयोजन किया गया, इस पहचान पत्र से दिव्यांग जनों को कई प्रकार के सरकारी लाभ दिलवाने हेतु विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (यू. डी. आई.डी. कार्ड) बनाए गए,

इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्म का आयोजन समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, देहरादून द्वारा करवाया गया है।

कार्यकर्म में संयोजक की भूमिका मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने निभाई,
इस अवसर पर समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) से अनंत प्रकाश मेहरा, सहसचिव व् निरुपमा सूद, महिला प्रमुख सहित मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन से रजत अग्रवाल, जगजीत कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, जीनत अली, राजेश कुमार, अजय कुमार, वसीम इत्यादि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version