
दीप मैठाणी NIU ✍️
मसूरी में 22 जनवरी को लगाया जाएगा वशिष्ठ दिव्यांगजन पहचान पत्र हेतु शिविर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा इस कार्यक्रम का संयोजन किया जा रहा है इस पहचान पत्र से दिव्यांग जनों को कई प्रकार के सरकारी लाभ मिल सकेंगे,
विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (यू. डी. आई.डी. कार्ड) शिविर (यू.डी.आई.डी.
दिनांक 22 जनवरी 2023
समय सुबह 11.00 बजे से –
स्थान- तिलक लाइब्रेरी, कुलडी, मसूरी
पहचान पत्र हेतु जरूरी दस्तावेज
* दिव्यांग प्रमाण पत्र
* फोटो
*आधार कार्ड
पहचान पत्र के लाभ
– दिव्यांगजन के लिये अनिवार्य
बस, रेल, सरकारी सेवा का लाभ
– दिव्यांग पेंशन के लिये अनिवार्य दिव्यांग उपकरण की जरूरत का चिह्नीकरण
इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्म का आयोजन समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, देहरादून द्वारा करवाया जा रहा है। कार्यकर्म में संयोजक की भूमिका मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन निभा रही है।