Site icon News India Update

लोक निर्माण विभाग कर्मचारी के साथ गाली-गलौज, अभद्रता, करने पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा| NIU

लोक निर्माण विभाग कर्मचारी के साथ गाली-गलौज, अभद्रता, करने पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा| NIU

रिपोर्ट- गिरीश चन्दोला

थराली। बीते दिनों लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोल्टी-माल बज्वाण मोटर सड़क के तुंगेश्वर कस्बे में सड़क पर किए गए अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में लोनिवि थराली के अमीन की तहरीर पर थराली थाने में 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है जबकि मामले में शनिवार को तुंगेश्वर की महिला ने लोनिवि थराली के सहायक अभियंता एवं अमीन के खिलाफ थाने में एक तहरीर दी है।

दरअसल 4 जुलाई को स्थानीय लोगों की शिकायत पर लोनिवि थराली के अभियंताओं, अमीन सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी के साथ ही पुलिस बल के सहयोग से सड़क पर किए गए आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ा गया। इसके अगले दिन 5 जुलाई को तुंगेश्वर की कुछ ग्रामीण लोनिवि थराली के कार्यालय पहुंचे आरोप है कि इस दौरान उन्होंने विभागीय अमीन शिवेंद्र सिंह पंवार के साथ अभद्रता करते हुए,गाली-गलौज,धमकी देनी शुरू कर दी।

इस मामले की सूचना लोनिवि थराली के सहायक अभियंता गौरव वर्मा ने अधिशासी अभियंता,थराली के उपजिलाधिकारी के साथ ही स्थानीय थाने को भी दी। इसके बाद 5 जुलाई की देर शाम अमीन ने एक लिखित तहरीर थाने में दी थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के अनुसार मामले में तुंगेश्वर के निवासी मदन सिंह गुंसाई पुत्र गोपाल सिंह गुसाईं,राजेंद्र गुसाईं पुत्र गोपाल सिंह गुसाईं,यशवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह,अनिल प्रसाद पुत्र चंद्रा दत्त,बख्तावर सिंह पुत्र गोपाल सिंह,बलवंत सिंह पुत्र केशर सिंह,समेत थराली कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने,गाली-गलौज,अभद्रता करने,मारने पीटने पर उतारू होने एवं भविष्य मे देख लेने की धमकी से संबंधित धाराओं 186,147,323 व 504 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। 

इधर शनिवार को तुंगेश्वर निवासी लीला देवी पत्नी राकेश सिंह ने एक तहरीर थराली थाने में दी जिसमें कहा गया है कि 5 जुलाई को जब महिलाओं एवं पुरुषों एक शिष्ट मंडल लोनिवि कार्यालय थराली पहुंचा तो लोनिवि थराली के सहायक अभियंता गौरव वर्मा एवं अमीन ने उनके साथ अभद्रता करने,अश्लील शब्दों का प्रयोग करने,गाली-गलौज करने एवं झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दी और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

इस तहरीर के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तहरीर का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

इधर अमीन के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में उत्तराखंड लोनिवि अमीन संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी एवं महामंत्री हिमानन्द भट्ट ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर मामले को गंभीरता से लेने एवं अमीन की सुरक्षा की दृष्टि से विभाग के अन्य डिविजन में स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही संघ ने जिलाधिकारी चमोली से मामले में नामजदों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Exit mobile version