Site icon News India Update

‘मेरा माटी मेरा देश अभियान’ का उल्लास,पहले ही दिन जुटी लोगों की भीड़। NIU

‘मेरा माटी मेरा देश अभियान’ का उल्लास,पहले ही दिन जुटी लोगों की भीड़। NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट/ उत्तरकाशी

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का उल्लास दिनों- दिन गहराता जा रहा है। आज जिले में अनेक स्थानों शिला फलकम स्मारक की स्थापना करने के साथ ही पंच प्रण शपथ लेने और अमृत वाटिका का निर्माण जैसी गतिविधियां हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। इस मौके पर अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराने के साथ ही भव्य आयोजन करते हुए मिट्टी यात्रा निकाली गई। इन आयोजनों में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्मारक स्थापना, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, मिट्टी यात्रा आदि कार्यक्रम होंगे।

13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ फहराए जाने का कार्यक्रम भी तय हुआ है। अभियान को लेकर जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों तक लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन से ही बडी संख्या में लोग इस अभियान में जुटते जा रहे हैं।

अभियान के दूसरे दिन आज जिले के अनेक गांवों में समारोहपूर्वक शिलाफलकम स्मारक की स्थापना कर वीर शहीदों को नमन किया गया और अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। अनेक जगहों पर लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण शपथ ली और गांव की मिट्टी लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक तिरंगे के साथ मिट्टी यात्रा निकाली। इसी सिलसिले में नौगांव ब्लाक मुख्यालय पर विभिन्न गांवों से लाई गई मिट्टी एकत्रित की गई जबकि चिन्यालीसौड में नगरपालिका में भी शिला फलक का लोकार्पण करने के साथ ही पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण शपथ दिलाई।

Exit mobile version