
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला✍️ NIU
चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर आंदोलन एवं नारेबाजी करते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है| वहीं अंतिम संस्कार से पहले स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की, बड़ी मुश्किल से प्रशासन के मनाने के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया|
आंदोलन में बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने विरोध किया, इन लोगों की माँग है कि कंपनी के खिलाफ 302 का मुक़दमा दर्ज किया जाए और सीएम 10 लाख मुआवज़ा दें और मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी जाए|
वहीं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पुलिस अधीक्षक चमोली को चमोली में एसटीपी का रखरखाव कर रही कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।