Site icon News India Update

CM धामी ने नहीं मनाई ईगास, सिल्कयारा में डाला डेरा, रेस्क्यू अभियान की पल पल कर रहे मॉनिटरिंग । NIU

CM धामी ने नहीं मनाई ईगास, सिल्कयारा में डाला डेरा, रेस्क्यू अभियान की पल पल कर रहे मॉनिटरिंग । NIU

संवाददाता- मनमोहन भटृ /उत्तरकाशी

पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पहुंचे सिल्कयारा

टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की ले रहे है जानकारी

मंगेश घिल्डियाल को दोबारा भेजा गया सिल्कयारा

मंगेश घिल्डियाल अधिकारियो से रेस्क्यू ऑपरेशन की ले रहे है जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ले रहे हैं पल-पल की अपडेट

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह पहले से ही है मौजूद

सिल्क्यारा टनल में फँसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रात उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास किया। उन्होंने वहां अपना अस्थाई कैम्प ऑफिस बनाया है, जिससे रोज़मर्रा के कामों में कोई बाधा न पड़े। साथ ही कल के दिन उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाये जाने वाले ईगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया था।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/11/VID-20231124-WA0004.mp4

कल ईगास के मौक़े पर मुख्यमंत्री आवास पर लगभग एक हज़ार लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस पर्व में शरीक होना था, जिसे उन्होंने रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री आवास पहुँचे लोगों ने बेहद सादगी से गौ पूजन करके पर्व मनाया। इस मौक़े पर लोगों ने टनल में फँसे श्रमिकों की जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना भी ईश्वर से की।

Exit mobile version