Site icon News India Update

रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम धामी ने किया रोड शो

रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम धामी ने किया रोड शो

सीएम धामी की अपील से पार्टी की जीत तय- भाजपा

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष में आयोजित भव्य रोड शो में सम्मिलित हुए। इस दौरान सड़कों पर उमड़े भारी जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। रोड शो में शामिल हजारों की संख्या में लोग सीएम धामी का अभिवादन करते हुए उनके साथ चल रहे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो के दौरान रुद्रपुर की जनता से भाजपा के उम्मीदवार विकास शर्मा के समर्थन में प्रचंड मतों से जीत सुनिश्चित करने की अपील की। भाजपा प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कहा कि इस रोड शो में जनता ने न केवल बढ़-चढ़कर भाग लिया बल्कि भाजपा और उसके नेताओं को लेकर जो उत्साह दिखाई दिया, उसने आगामी चुनाव में भाजपा की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया है।

चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित होते दिख रहे हैं और यह रोड शो उनके नेतृत्व में भाजपा के लगातार बढ़ते जनसमर्थन का प्रतीक है। रुद्रपुर की जनता ने जो समर्थन दिया है, वह भाजपा के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए निर्णायक साबित होगा।

Exit mobile version