संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 24 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं | उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित कार्यालय का करेंगे शुभारंभ | अधूरे निर्माण को पूरा करने में पूरी ताकत झोंक दी गई है। 24 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यालय भवन का शुभारंभ करेंगे। जवाहर बाग के निकट बना है ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय| वे यहां रात्रि विश्राम के साथ जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो और वृंदावन में श्री बांके बिहारी के दर्शन करेंगे|
इस दौरान मुख्यमंत्री सेठ बीएन पोद्दार इंटर काॅलेज खेल मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
साथ ही केंद्र सरकार के 9 साल होने पर उपलब्धियों को भी बताएंगे मुख्यमंत्री|
जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से मंदिर की दीवार पर प्रदर्शित होने वाली लीलाओं को भी देखेंगे।
मुख्यमंत्री ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक को भी करेंगे संबोधित | रात्रि विश्राम मथुरा में ही करेंगे।