Site icon News India Update

सर्दियों की छुट्टियों में भी चल रही गणित की अतिरिक्त क्लास, अध्यापक राजीव शर्मा का सराहनीय प्रयास । NIU

सर्दियों की छुट्टियों में भी चल रही गणित की अतिरिक्त क्लास, अध्यापक राजीव शर्मा का सराहनीय प्रयास । NIU

दीप मैठाणी ✍️ देहरादून NIU जहां एक तरफ सरकारी अध्यापकों द्वारा स्कूलों में लेटलतीफी व बच्चों की पढ़ाई में ध्यान न दिए जाने की तमाम खबरें सोशल मीडिया पर तैरती रहतीं है, ऐसे में एक सुखद तस्वीर आई है कोटद्वार से जहां पर राजकीय इंटर कॉलेज जयपुर सिंधी कोटद्वार के सहायक अध्यापक राजीव शर्मा शीतकालीन अवकाश में भी बच्चों को गणित की क्लास ले रहे हैं,

आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज जयपुर सिगड़ी कोटद्वार के सहायक अध्यापक राजीव शर्मा इन शीतकालीन अवकाश में भी बच्चों को पढ़ाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं, शिक्षा विभाग के द्वारा शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 14 जनवरी तक घोषित किया है । छुट्टियों से पहले अपने प्रधानाचार्य की अनुमति प्राप्त करके और सभी बच्चों के अभिभावकों से भी अनुमति प्राप्त करके 2 जनवरी सोमवार से छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के लिए शिक्षक राजीव शर्मा सुबह 10 बजे से 2 घंटे की अतिरिक्त क्लास ले रहे हैं , शिक्षक राजीव शर्मा प्रतिवर्ष सर्दियों की छुट्टियों का उपयोग अतिरिक्त क्लास चलाने में करते हैं जिससे कि उनके बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार होने का अवसर मिल जाता है। शिक्षक राजीव शर्मा पैर से पोलियोग्रस्त होने के कारण दिव्यांग है ।

वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हे उत्कृष्ट और दक्ष विकलांग शिक्षक का पुरस्कार भी मिल चुका है। शिक्षक राजीव शर्मा आईसीटी का भी प्रयोग करते हैं , विद्यालय में इनके पास आईसीटी के अंतर्गत वर्चुअल लैब का भी प्रभार है जिसके अंतर्गत नवाचार हेतु भी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं । शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वर्ष 2021 में उन्हें जागो उत्तराखंड जन प्रेरणा सम्मान 2021 भी प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा राजीव शर्मा प्रतिवर्ष मार्च अप्रैल के आस पास सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए अपने स्कूल के साथ सरकारी स्कूलों का प्रचार प्रसार, बैनर ,पंपलेट के द्वारा और मीडिया के द्वारा भी जन जागरूकता अभियान चलाते हैं।।

Exit mobile version