रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस ने मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में करोड़ों रुपए की योजनाओं के तहत कार्य तो कराया जा रहा है परंतु सभी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं वहीं किसी भी योजना का लाभ मसूरी की जनता को नहीं मिल रहा है|
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर योजनाओं के तहत आने वाले पैसे में बंदरबांट कर रहे हैं |
उन्होंने कहा कि जनवरी से अब तक मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण का काम चल रहा है परंतु अभी तक मात्र 50 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है व मालरोड के चौक चौराहों पर घटिया किस्म के काबलस्टोन लगाये जा रहे हैं तो एक ही बरसात में उखड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मालरोड में हो रहे कार्यों के कारण मसूरी का पर्यटन सीजन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है मसूरी के व्यापारियों और दुकानदारों को भारी आर्थिक हानि हुई है| क्या इस हानि का मुआवजा राज्य सरकार लोगों को देगी।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक बार भी मसूरी माल रोड का निरीक्षण नहीं किया ना ही उनके द्वारा किसी अधिकारी पर अभी तक कार्रवाई की गई है जबकि 6 महीनों में कई अधिकारियों के द्वारा की गई अनियमितता और भ्रष्टाचार सामने आए हैं| उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी की जनता को मात्र वोटों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी टिफिन पर चर्चा को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पिकनिक मनाने के लिये मसूरी आ जाते हैं परन्तु उनको मसूरी की जनता से कुछ लेना देना नहीं है।
अमित गुप्ता ने कहा कि मसूरी माल रोड के साथ मसूरी पेयजल योजना के लिये ₹144 की पेयजल योजना को 25 जून तक शुरू हो जाना चाहिए था परंतु दुर्भाग्यवश अभी तक जनता को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल सका। वहीं करीब एक अरब से ज्यादा रूपये मसूरी में सीवरेज परियोजना के तहत काम कराया गया परंतु अभी तक ना तो सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ना ही सिवरेज पाइपलाइन का अता पता है इससे साफ है कि मसूरी में चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ कार्यदाई संस्था के अधिकारी लिप्त है।
उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून रोड गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी का एक छोटा टुकड़ा लगातार दरक रहा है जिसका स्वयं मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण कर जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट करवाने की घोषणा की थी परन्तु तीन साल बीत जाने के बाद भी पहाड़ी का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि मसूरी में चलाई जा रही योजनाओं का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सार्वजनिक की जाए और उसको सभी सरकारी कार्यालयों में चस्पा किया जाए जिससे कि आप जनता को पता लग सके कि योजना के तहत किन- किन कामों को किया जाना है और क्या-क्या काम हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर माल रोड के काम को पूरा नहीं किया जाता तो कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में मसूरी से देहरादून मुख्यमंत्री आवास तक पैदल कूच करेंगे और सरकार की आंखें खोलने का काम करेंगे।