रिपोर्टर- सुनील सोनकर
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में शहीद स्थल झूला घर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन कर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर सरकार को कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा नेताओं पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और आने वाले समय में इसे उग्र आंदोलन के रूप में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और जिस प्रकार मणिपुर, हरिद्वार और देहरादून में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है उसमें कई भाजपा नेता भी शामिल है और सरकार उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस सभी कांग्रेसी जनों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे ।