बाराबंकी ✍️ NIU बाराबंकी जिले में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपनी नाबालिग बहन का बांके से सिर काट कर हत्या कर दी। बेखौफ युवक बहन के कटे हुए सिर को लेकर कोतवाली की ओर चल पड़ा। जिसने भी यह नजारा देखा वह दहशत में दिखा। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने रास्ते से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि युवती का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। बीते मई महीने में युवती के भाई ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। इससे उसका भाई काफी आक्रोशित रहता था।
बताया जा रहा कि युवती अपने परिजनों से छिप कर प्रेमी से अक्सर मिलने जाती थी। शुक्रवार को युवती घर के हाते में गई हुई थी, जहां उसका भाई उसके पीछे पहुंच गया और बहन को किसी के साथ देख कर भाई ने आपा खो दिया। सगे भाई ने चाकू से गर्दन काट दी और कटा सिर लेकर कोतवाली जाने लगा। इस बीच रास्ते में युवक के हाथ में कटा सर देख लोग दहशत में नजर आए।