
देहरादून NIU ✍️ चौकी पंडितवाड़ी थाना कैंट पर उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में panditwadi बाजार क्षेत्र मुख्य सड़क मार्ग पर रेली ठेली ,फल, फ्रूट ,गन्ना जूस व अन्य प्रकार के दुकानों के द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होने व यातायात बाधित व जाम लगने की समस्या के समाधान के संबंध में समस्त दुकानदारों को चौकी हाजा पर बुलाकर चौकी प्रभारी द्वारा मीटिंग ली गई व् सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की रेडी ,ठेली, व दुकान मुख्य मार्ग पर न लगाए जिससे की यातायात बाधित न हो जाए अन्यथा उचित एवं वैधानिक कार्यवाही अमल में ली जाएगी ,

और चौकी panditwadi क्षेत्र के सम्मानित पार्षदों , व्यक्तियों, दुकानदारों एवं सीनियर सिटीजनो को भी चौकी पर बुलाकर मीटिंग ली गई एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्या का पूर्ण रूप से निदान किया जाएगा एवं जनता द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाए ,इस संबंध में आवश्यक वार्तालाप कर गोष्टी आहूत की गई।