रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
हल्द्वानी के गौला पुल को बरसात से नुकसान ना हो उसके लिए डीएम के निर्देश पर टेक्निकल कमेटी ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षात्मक कार्य करने के सुझाव दिए थे, जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर गौला पुल की एप्रोच रोड को ठीक करने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कर दिया गया है। साथ ही शहर की खराब आंतरिक सड़कों को भी सही करने के लिए नगर निगम को कहा गया है|
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि यह पता चला था कि बरसात की वजह से गौला पुल को जोड़ने के लिए एप्रोच क्षतिग्रस्त हो रहा है लिहाजा उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं, इस पर टेक्निकल कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही सुरक्षात्मक कार्य करवा दिया गया है।