देहरादून ✍️ NIU विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देहरादून फ़ोटोग्राफ़र्स वेलफेयर सोसाइटी व् दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से संयुक्त विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा दीप प्रजलित कर शिविर का शुभारंभ किया साथ ही शिविर में आये हुए सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएँ दी और आगे भी इसी तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया।।
देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया की आज का दिन हमारे लिए किसी त्यौहार से किसी कम नही है, साथ ही कहा कि इस मानसून के मौसम में डेंगू का प्रकोप रहता है जिसके चलते रक्त की कमी हो जाती है इसीलिए हम विगत वर्षो से हर वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रक्तदान कर जरूरतमंदो को समर्पित करते है, इस बार 78 यूनिट ब्लड महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की रक्त यूनिट को सौंपा गया
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज समिति के संस्थापक अरुण शर्मा, रेड क्रॉस सोसायटी से अनिल वर्मा, महाकाल सेवा समिति से रोशन राणा, महाकाल के भक्त संस्था से दीपक जेठी, अंकुर जैन, युवा सेवा दल से नितेश अग्रवाल, कार्तिक बंसल, कार्तिक बजरंगी, ने भी रक्तदाताओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की और साथ ही इसी तरह समाज हित में कार्य करने को प्रेरित किया।
वरिष्ठ फोटोग्राफर कुलवीर त्यागी व् अजय लाल ने सदस्यों के साथ मिलकर केक काटा व सभी को शुभकामनाएं दीं व इस नेक कार्य की सराहना की,शिविर मे देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी से गौरव नागपाल, आसिफ, देवेश प्रजापति, विजय मालिक, तर्मिंदर् सिंह, विकास गुप्ता, बाबुल राजपूत, भूमेश् भारती, संजय मित्तल, अमित मेहरा, शुभम शर्मा, जितेंद्र वर्मा, व् दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के तमाम सदस्य मौजूद रहे।