देहरादून NIU ✍️
विगत 20 दिसंबर 2019 को देहरादून के फोटोग्राफर्स द्वारा एक समिति का गठन किया गया था जिसक नाम देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी रखा गया, तभी से सोसाइटी का पहला कार्य सभी सदस्यों के सहयोग से बेजुबान पशुओं के लिए दवाइयाँ इत्यादि दून अनिमल वेल्फेयर सोसाइटी को दान स्वरूप दी जाती रहीं है जिससे उनके इलाज मे मदद हो सके साथ ही पिछले 6 वर्षो मे समिति व सभी कैमरा कंपनियो के संयोग से सैकड़ों वर्कशॉप आयोजित हो चुकीं है।
इस वर्ष भी 20 दिसंबर 2024 को समिति के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्षो की तरह दवाइयाँ दून अनिमल वेल्फेयर सोसाइटी को समिति के सदस्यों द्वारा प्रदान की गयी समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने उनके द्वारा की जा रही बेसहारा बीमार व दुर्घटनाओं मे जख्मी हुए पशुओं की सेवा की सराहना की व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. समिति के पदाधिकारियों न संस्थापक मिली कौर व अश्वनी कुमार को स्मृति भेंट किया।
समिति से कार्यक्रम मे गौरव नागपाल, आसिफ, विजय, शिवराज ठाकुर, नरेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, संजय मित्तल, गगन बतरा परविंदर सिंह, देवेश प्रजापति, अमित मेहरा, विकास गुप्ता, शुभम शर्मा, आशीष रावत, धीरज नेगी, मनीष वर्मा, एम. एस. रावत जी, गुलज़ार सिंह, अजय कुमार, रेहान, आदिल, अंकुर आदि थे.