दीप मैठाणी NIU ✍️ देहरादून बसंत विहार पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति उपासना कोम्पलेक्स बल्लूपुर देहरादून अपने कॉन्प्लेक्स के अंदर है तथा अंदर से कुंडी लगी हुई है और तेज बदबू आ रही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार मौके पर पहुंचे तो अंदर से कमरे की अंदर कुंडी लगी हुई थी और बदबू आ रही थी। कुंडी तोड़ कर देखा तो एक व्यक्ति पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा था तथा तेज बदबू आ रही है आसपास पता करने पर मृतक का नाम सुमित अरोड़ा पुत्र कृष्ण कुमार अरोड़ा निवासी 57 वर्ष ओल्ड रोड सर्वे रोड देहरादून हाल उपासना कंपलेक्स बल्लूपुर देहरादून के रूप में पहचान हुई है। फोटोग्राफी वीडियोग्राफी और पंचायत नामा तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। सूचना पर मृतक के माता-पिता मौके पर पहुंचे।
देहरादून : यहाँ बंद कमरे में मिली युवक की लाश, लाश से आ रही थी बदबू | NIU
