
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार दूसरी बार श्री सनातन धर्म मंदिर द्वारा मधुबन आश्रम ऋषिकेश के सहयोग से भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मसूरी के गुरूद्वारा चौक से पिक्चर पैलेस होते हुए मसूरी के गांधी चौक पहुंची। मसूरी में बारिश होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों द्वारा जगन्नाथ यात्रा में प्रतिभाग किया और जमकर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए गए।
मसूरी में जगह-जगह पर श्री जगन्नाथ यात्रा का भक्तों ने स्वागत किया व कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूल बरसा कर श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत किया। चारों तरफ भगवान जगन्नाथ के जयघोष से पूरा शहर गूंज रहा था| ऐसा लग रहा था जैसे जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थल का प्राकट्य यहीं हुआ हो। यात्रा में भगवान ने अपने भक्तों को मनमोहक दर्शन दिए| भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के दर्शन और रथ को खींचने का दिव्य अवसर भी नगरवासियों को प्राप्त हुआ|

इस अवसर पर मधुबन आश्रम ऋषिकेश के परमानंद महाराज ने बताया की रथ यात्रा में जगन्नाथ जी के दर्शन करने वाले समस्त श्रद्धालु नाचते गाते भजन कीर्तन करते रथ यात्रा का रस्सियों से खींचते हुए नजर आये। भगवान जगन्नाथ उनके बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा रथ पर भक्तों को दर्शन देने शहर भ्रमण पर निकले और भक्तों को आशीर्वाद दिया व भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर श्रद्धालुओं के समस्त पापों का नाश हो जाता है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि लगातार भारी बारिश होने के बावजूद भी इस बार फिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसका खास उद्देश्य आज के युवाओं को धर्म के प्रति जागरूक करना है।