
रिपोर्ट:मोहन प्रसाद मीणा✍️, मथुरा।
मथुरा वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं व्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसके दृष्टिगत विभिन्न चौराहे एवं मुख्य गलियों पर बेरिकेटिंग, पार्किंग, शौचालय, जूताघर आदि को क्रियाशील करने के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिए। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं पर रंग एवं गुलाल डालने वालों पर निगरानी रखी जायेगी। गली एवं मुख्य चौराहे पर साइन बोर्ड स्थापित किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार का मिलावटी तथा केमिकल वाला रंग दुकानों में नहीं बिक रहा हो। जगह जगह पर पुलिस लगाई जाए, पुलिस लोगो की सुरक्षा व सहायता करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि वृंदावन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधा दिलाना हम सबका दायित्व है। यातायात व्यवस्था में सुधार, बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, पीने योग्य जल आदि की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जुगल घाट, भ्रमर घाट, केशी घाट तथा देवराह घाट सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर मेडिकल टीम लगाई जाए तथा एंबुलेंस को खड़ा किया जाए। एंबुलेंस के नंबरों का प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करे और लोगो की सहायता हेतु साइन बोर्ड लगाए। उन्होंने रोड की मरम्मद के निर्देश दिए और कहा कि जहा जरूरत लगे वहा पर नई रोड बनाई जाए।