
एबीपी न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित किया गया था ‘अनमोल रत्न’ कार्यक्रम
नोएडा/देहरादून। एबीपी न्यूज़ द्वारा आयोजित अनमोल रत्न कार्यक्रम में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देश की प्रगति में अहम योगदान दिया।
एबीपी न्यूज़ द्वारा नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित अनमोल रत्न कार्यक्रम के मुख्यातिथि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तमाम हस्तियों के साथ दून डिफेंस एकेडमी को उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ डिफेंस कोचिंग के लिए सम्मानित किया गया। जिसे दून डिफेंस एकेडमी के संस्थापक व निदेशक संदीप गुप्ता ने ग्रहण किया।
सम्मान ग्रहण करने के बाद संस्था के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मान मिलना दून डिफेंस एकेडमी के लिए ही नहीं संपूर्ण उत्तराखंड के लिए भी गौरव की बात है। ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान डीडीए के मस्तक पर सजने वाला एक और सितारा है और इस सम्मान को पाकर पूरा दून डिफेंस एकेडमी परिवार उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह ईमानदारी के साथ की गई 18 वर्षों की तपस्या और मेहनत का परिणाम है।
इस सुनहरे अवसर पर डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता के बैच मेट्स इंदरजीत सामा व दीपक त्यागी भी मौजूद रहे।