Site icon News India Update

Senior Citizens की हर मदद को तैयार दून पुलिस, बुजुर्गों की समस्याओं के संबंध में राजपत्रित अधिकारियों ने ली जानकारी । NIU

Senior Citizens की हर मदद को तैयार दून पुलिस, बुजुर्गों की समस्याओं के संबंध में राजपत्रित अधिकारियों ने ली जानकारी । NIU

देहरादून NIU ✍️ SSP देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं,उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 19.12.2024 को दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई: –

1-  थाना प्रेम नगर
आज दिनांक 19.12.24 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत जलवायु विहार सोसाइटी झाझरा में निवासरत सीनियर सिटीजन के साथ *पुलिस अधीक्षक विकासनगर श्रीमती रेनू लोहनी* के नेतृत्व में *क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर* व थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा  गोष्ठी आयोजित की गई, उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विकासनगर द्वारा  सीनियर सिटीजन की कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सहायता हेतु चीता पुलिस कर्मियों , चौकी इंचार्ज थाना प्रभारी तथा उच्चाधिकारियों  के मोबाइल नम्बर देकर  अन्य हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। उपस्थित सभी सीनियर सिटीजंस को साइबर फ्रॉड से बचने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई साथ ही बिना सत्यापन के किसी भी प्रकार के घरेलू नौकर को न रखने की अपील की गई।
   उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन  द्वारा  भी  दून पुलिस तथा एसएसपी देहरादून का समय- समय पर सीनियर सिटीजन की कुशलता पूछते हुए उनकी समस्याओं के निदान करने के प्रयासो पर आभार प्रकट किया गया।



2-  कोतवाली पटेल नगर
आज दिनांक 19 12 2024 को *क्षेत्राधिकारी सदर* के नेतृत्व में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत सीनियर से मुलाकात कर उनकी कुशलता जानी एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई, साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर चीता पुलिस कर्मियों तथा प्रभारी निरीक्षक एवं उच्च अधिकारी गणों के नंबर नोट कराए गए।

3- थाना क्लेमेंटाउन
थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत सीनियर सिटीजंस की गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान सीनियर सिटीजंस को साइबर अपराधों/किरायेदार सत्यापन आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा आसपास संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किए जाने हेतु अवगत कराया गया, साथ ही उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए हर संभव सहायता किए जाने हेतु अवगत कराया गया।

4- थाना रायपुर
थाना रायपुर पुलिस द्वारा मालदेवता क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजंस से मुलाकात कर उनके कुशलता ली गई, साथी उन्हें किसी प्रकार की भी आवश्यकता पड़ने पर चीता पुलिस कर्मियों तथा प्रभारी निरीक्षक एवं उच्च अधिकारी गणों के नंबर नोट कराए गए।

इन ठगों पर कब होगी कार्यवाही?
Exit mobile version