Site icon News India Update

मसूरी मॉल रोड के काम में हो रही देरी को लेकर एसडीएम नंदन कुमार ने अधिकारियों की ली जमकर क्लास, बैठक में भडक उठे एसडीएम ने कहा मालरोड की दुर्दषा करने पर नही आती है शर्म | NIU

मसूरी मॉल रोड के काम में हो रही देरी को लेकर एसडीएम नंदन कुमार ने अधिकारियों की ली जमकर क्लास, बैठक में भडक उठे एसडीएम ने कहा मालरोड की दुर्दषा करने पर नही आती है शर्म | NIU

मसूरी, सुनील सोनकर ✍️ NIU | मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण में लापरवाही को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु द्वारा नाराजगी व्यक्त की है वह उनके द्वारा अधिकारियों को 15 जून तक मालरोड के कार्यो को पूरा करने के निर्देष दिये गए है जिसके बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मसूरी में मॉल रोड के सौंदर्य करण और पुनर्निर्माण से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VN20230604_142549.mp4

बैठक में अधिकारियों की लापरवाही को लेकर एसडीएम मसूरी बुरी तरीके से भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों को कहा कि क्या उनको शर्म नहीं आती है कि उनके द्वारा मॉल रोड और संपर्क मार्गाे की हालत खराब कर रखी है। मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर उन्होने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तोे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230604-WA0004.mp4

पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा अन्य उच्च अधिकारियों के साथ मॉल रोड का निरीक्षण किया । उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पश्ट निर्देश दिए हैं कि तय समय में माल रोड के काम को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बारिश होने के कारण मॉल रोड के काम में बाधा पड़ी है व लोक निर्माण विभाग द्वारा भी कार्य को तेज गति से नही किया गया । उन्होने बताया कि उनके द्वारा मॉल रोड के कार्यो को लेकर कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को आखिरी चेतावनी दी गई है कि अगर उनके द्वारा मॉल रोड के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि मॉल रोड पर कॉबलस्टोन लगाने के कार्य को भी तेज गति दे दी गई है वहीं कई जगह मुख्य सचिव द्वारा डिजाइन को चेंज करने के लिए कहा गया है उसे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी की कई संपर्क मार्ग काफी महत्वपूर्ण है परंतु विभागों की लापरवाही के कारण मार्गो का निर्माण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के तारों को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब मॉल रोड पर तार लटके भी नजर नहीं आएंगे।

Exit mobile version