Site icon News India Update

सीसीटीवी कंट्रोल रुम उत्तरकाशी में तैनात महिला पुलिस कर्मी की तत्परता से टली अनहोनी। NIU

सीसीटीवी कंट्रोल रुम उत्तरकाशी में तैनात महिला पुलिस कर्मी की तत्परता से टली अनहोनी। NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

उत्तरकाशी। जहां पर केदारघाट पर कुछ नन्हें-मुन्ने बच्चे भागीरथी नदी के किनारे स्नान कर रहे थे, सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला कानि० सरस्वती नेगी द्वारा फुटेज देखकर बच्चों को खतरे के दायरे में आते देख तत्परता दिखाते हुये तुरन्त कोतवाली उत्तरकाशी को सूचित किया गया। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बिना देरी किये मौके पर जाकर बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर दोबारा ऐसा जोखिम भरा कार्य न करने हेतु समझाते हुए बच्चों को वापस घर भेजा गया।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230801-WA0016-1.mp4


वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी के प्रति तत्परता की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 500 रु० का नकद पुरस्कार दिया गया साथ ही उनके द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की लापरवाही न बरतें, अपने बच्चों को इस तरह से अकेले न छोडें, विशेषकर आजकल बरसात के सीजन में नदी- नालों का जलस्तर अत्यधिक बढा़ हुआ है, इस समय बिजली के पोल व लाईन के आस-पास भी खतरा बना रहता है।

Exit mobile version