रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी, NIU। बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने उदयमान कार्यक्रम के तहत नशे के खिलाफ छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस ऑपरेशन प्रबल प्रहार के माध्यम से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।
हेल्प लाइन की काउंसलर इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि यदि आपके सामने किसी बालक या बालिका के साथ कोई शोषण या फिर अत्याचार हो रहा है तो हेल्प लाइन नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलते ही हेल्प लाइन की टीम तुरंत एक्टिव हो जाएगी और उसकी मदद की कोशिशें शुरू कर देगी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार लूंठी, जनक पंवार, भाजपा नेता विजय बडोनी, सुभाष नौटियाल, प्रधानाचार्य नत्थी लाल बंगवाल सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।