रिपोर्ट: अगस्टीन मांडा✍️ देहरादून। आज एनएसयूआई चमोली के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी ने देहरादून प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनानगर ने संदीप नेगी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चमोली, सौरभ मंमगाई जिलाध्यक्ष देहरादून, आदित्य बिष्ट एवं अंकित बिष्ट को एनएसयूआई से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। संदीप नेगी ने कहा कि विकास नेगी को उत्तराखण्ड एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि विकास नेगी डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ के हर चुनाव में परोक्ष रूप से एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को खुला समर्थन देकर एनएसयूआई के प्रत्याशियों को हराने का काम करते थे तथा विश्वविद्यालय महासंघ चुनाव में भी विकास नेगी द्वारा एबीवीपी के प्रत्याशियों को जिताने का काम किया करते थे। जिसकी सूचना प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को भी कई बार दी गई परन्तु उस पर कभी ध्यान न देकर उल्टे विकास नेगी को एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया।
13 फरबरी को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के देहरादून दौरे पर एनएसयूआई के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी। इस पर संदीप नेगी ने कहा की एकतरफा कार्यवाही करके उन्हे और अन्य कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया। संदीप नेगी, अंकित बिष्ट एवं आदित्य बिष्ट ने आगे बताया कि उपरोक्त सभी घटनाक्रम को उनके एवं अन्य कार्यकताओं द्वारा राहुल गाँधी एवं मल्लिकार्जुन खडगे राष्ट्रीय अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उठाया जायेगा। जिससे संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को उत्तराखण्ड में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
इस प्रेस वार्ता पर प्रदेश महासचिव मनोज रावत, अंकित बिष्ट, आदित्य विष्ट, अनिल प्रसाद, संदीप नेगी, सार्थक नेगी, प्रिंस सिंह, नलिन आदि मौजूद थे।