
फर्जी फूड अधिकारी बनकर दुकानों से अवैध वसूली
सैंपल जांच के नाम पर कई दुकानों से लिए हजारों रुपए
गढ़मुक्तेश्वर में फर्जी फ़ूड अधिकारी बनकर दुकानों से ठगी
हापुड़। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में फर्जी फ़ूड अधिकारी बनकर मिठाई की दुकानों पर सैंपल जांच के नाम पर पहुंचे फर्जी फूड अधिकारियों ने हजारों रुपए की ठगी की तो वही गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा गांव में भी तीन दुकानों को निशाना बनाया गया दुकानदारों का आरोप है कि उनसे डरा धमका कर सैंपल जांच के नाम पर हजारों रुपए ऐंठेने के साथ ही कार्रवाई की भी धमकी दी इसके बाद असली फूड विभाग को मामले की जैसे ही भनक लगी तो हड़कंप मच गया लेकिन तब तक क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा चुका था इसकी जानकारी खुद फूड विभाग इंस्पेक्टर साहब ने दी साथ ही लोगों को सावधान रहने की अपील भी की।
लेकिन लोगों को लूटने वाले फर्जी फूड विभाग के लिए अधिकारी अभी भी अधिकारियों की पकड़ से बहुत दूर दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इनके झांसे में आए किसी भी व्यक्ति के पास इनकी कोई ज्यादा जानकारी नहीं है तो वहीं फूड विभाग भी मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कर रहा।