राष्ट्रीय सनातन शक्ति की कोर कमिटी के निर्णय से राहुल गोयल व प्रदीप कुमार देवल को संगठन से कुछ माह पूर्व निष्कासित किया गया था। उसके बाद समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन के नाम को दुरूपयोग कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, राहुल गोयल तथा प्रदीप कुमार देवल गौ सेवा के नाम पर आम जन मानस से अवैध वसूली करते हुए पकड़े जाने पर संगठन से निष्कासित किया गया था । राष्ट्रीय सनातन शक्ति राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर्ड एक संगठन है और संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी में 16 सदस्य हैं और प्रशांत पूरी जी राष्ट्रीय सनातन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जीतू रंधावा जी संगठन प्रमुख एवं राष्ट्रिय कोर कमेटी के अध्यक्ष हैं। संगठन उनके नेतृत्व में पूरे देश में कार्य कर रहा है।
सभी लोगों को सूचित किया जा रहा है कि प्रदीप कुमार देवल तथा राहुल गोयल के भ्रम में ना आये संगठन ने निर्णय लिया है कि राहुल गोयल तथा प्रदीप कुमार देवल के खिलाफ आपराधिक तथा मानहानि की कार्यवाही की जाएगी इन आपराधिक लोगों से बचे क्योंकि जो लोग इनके साथ जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अपराधी भूल जाता है कि वो जिस लेटरहेड का उपयोग कर रहा है उसमें वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर हैंडल की जानकारी भी है और इन सभी पर इनके अपराध की सूचना डाल दी गयी है। प्रदीप कुमार देवल ओर राहुल गोयल का संगठन से कोई भी संबंध नहीं है।