
रिपोर्ट: मनमोहन भट्ट ✍️ उत्तरकाशी। नगरपालिका उत्तरकाशी के क्षेत्रांतर्गत घरेलू गैस के व्यवसाय उपयोग की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार 17 फरवरी को खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा छापेमारी की गई। जिला पूर्ति अधिकारी श्री संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि इसके लिए तीन टीमें गठित की गई जिनमें एक टीम द्वारा माल रोड बाजार, दूसरी टीम द्वारा गंगोत्री हाईवे और तीसरी टीम द्वारा जोशियाडा क्षेत्र में चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होते हुए पाया गया नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत कुल 49 घरेलू सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग होते हुए पाए गए जिन्हें सीज करके उत्तरकाशी गैस सर्विस में जमा करा दिया गया जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस प्रकार की छापेमारी लगातार की जाएगी साथ ही सभी होटल रेस्टोरेंट और ढाबा स्वामियों से अपेक्षा की गई है कि वह सभी अपने प्रतिष्ठानों पर सिर्फ व्यवसायिक सिलेंडर ही उपयोग करें एवं व्यवसायिक कनेक्शन ही लें। छापेमारी की इस मुहिम में विजेंद्र नाथ, मनोज रावत, रमेश खरोला, अर्चना भारती, नेहा विष्ट, व महेन्द्र पंवार आदि नेे अपनी टीमों के साथ मिलकर कार्यवाही की।