Site icon News India Update

पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के भ्रष्टाचार की फाइल खुलने की हुई तैयारी, मसूरी के कई सफेदपोश हुए बैचेन, पढ़ें पूरी खबर। NIU

पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के भ्रष्टाचार की फाइल खुलने की हुई तैयारी, मसूरी के कई सफेदपोश हुए बैचेन, पढ़ें पूरी खबर। NIU

दीप मैठाणी, संपादक NIU ✍️
पहाड़ों की रानी मसूरी में हुए नगर पालिका परिषद के चुनाव के बाद से कई सफेदपोश नेताओं और ठेकेदारों की बेचैनियां बढ़ गई हैं, यह नगर पालिका विगत 5 वर्षों में सबसे ज्यादा विवादित और सबसे चर्चित नगर पालिका बनी रही यहां एक के बाद एक कारनामें पूर्व पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता द्वारा किए गए, मसूरी झील का ठेका हो या फिर म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में नियुक्तियों का मामला, कॉलेज के आवासीय भवन को कब्जाना, अपने खास लोगों को वेंडर जोन में दुकानें आवंटित करना, पार्किंग परिसर में आवास अपने चहते लोगों को बांट देना या फिर अपने गुंडे भेज कर किसी की बीवी को उठवा देने की धमकी देना जैसे मामले सुर्खियों में रहे यहां हर एक काम में भ्रष्टाचार की बू लगातार आती रही,
अब इस नगर पालिका के इतिहास में पहली बार महिला पालिका अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया है हालांकि अभी शपथ ग्रहण नहीं हो पाया परंतु सुगबुगाहट अभी से शुरू हो चुकी है कि कुछ बड़ा होने वाला है,
वहीं कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी भी चुनावी सभाओं में दो टूक कह चुके हैं कि मसूरी नगर पालिका विगत 5 वर्षों में भ्रष्टाचार में डूबी रही और इस भ्रष्टाचार का खुलासा होना अत्यंत आवश्यक है,

वहीं कंठ कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी इस नगर पालिका से त्रस्त हो चुके मसूरी वासियों ने भी इस बार बदलाव का मन बनाया और मसूरी नगर पालिका की प्रथम महिला प्रत्याशी मीरा सकलानी को आशीर्वाद देकर अध्यक्ष पद पर नवाजा जिस पर मीरा सकलानी ने भी साफ किया कि उनका मकसद पालिका परिषद के रुके हुए विकास को सुचारू रूप से चलाना है उन्होंने एक बड़े अखबार से वार्ता करते हुए बताया कि चुनाव में जो भी वादे किए गए हैं उसे सरकार की मदद से प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। पिछले पांच सालों में शहर के विकास का पहिया थम गया था, अब उसे गति दी जाएगी, नवनियुक्त अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका की संपत्ति को खुर्दबुर्द किया गया था अब उसमें सुधार किया जाएगा, शहर के एमपीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए रोजगार परक विषय शुरू करने के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा शहर में वेंडर जोन, लंढौर को हेरिटेज बाजार बनाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से काम किया जाएगा, पर्यावरण मित्रों की समस्या का समाधान भी किया जाएगा, रिक्शा चालकों व मजदूरों की समस्या का समाधान करने से लेकर मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएगी।

वहीं नगर पालिका की संपत्ति को खुर्दबुर्द किए जाने के मामले को लेकर मसूरी में कुछ सफेदपोश नेताओं सभासदों और ठेकेदारों की बेचैनियां बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं जो लाभांवित हुए हैं फाइल खुली तो कई लोगों के कारनामे सामने आएंगे, चुनावों के दौरान भी आम लोगों में चर्चाएं थी कि अगर अनुज गुप्ता की प्रत्याशी चुनाव हारी तो इसका जेल जाना लगभग तय है, हालत यह रहे की अनुज गुप्ता अपने प्रत्याशी को मीडिया के सामने लाने से भी कतराते रहे जहां एक तरफ बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मीडिया का सामना करते हुए अपनी प्राथमिकताएं जनता को बताईं तो वहीं अनुज गुप्ता चुनावी पोस्टरों में प्रत्याशी से बड़ा अपना फोटो लगाकर चुनाव जीतने का प्रयास करते रहे लेकिन मुंह की खानी पड़ी और हार का सामना करना पड़ा ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की साफ सुथरी छवि की नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी आगामी भविष्य में क्या कदम उठातीं हैं!

Exit mobile version