Site icon News India Update

सनराईज एजूकेशन‌ल व कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी द्वारा यहां शुरु हुआ निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम । NIU

सनराईज एजूकेशन‌ल व कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी द्वारा यहां शुरु हुआ निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम । NIU

हरिद्वार NIU ✍️ सराय गायत्री बिहार ज्वालापुर हरिद्वार में मुख्यमंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत जिला प्रबन्धक उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम हरिद्वार में सनराईज एजूकेशन‌ल व कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी के द्वारा मुस्लिम समुदाय की 30 बालिका एवं महिलाओं को निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शुभारम्भ किया गया।

जिसका उद्घाटन संस्था की अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज एवं ग्राम प्रधान श्रीमन मनीष जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें प्रशिक्षण कार्य जुवेरिया जी द्वारा लगभग तीन माह का प्रशिक्षण ब्यूटीशियन का निशुल्क दिया जाएगा।

जिसके अंतर्गत फेशियल विभिन्न प्रकार के कटिंग थ्रेडिंग वैक्सिंग इत्यादि सिखाया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को रोजगार में एवं स्वरोजगार से जोड़ने में सहयोग प्राप्त होता है । कार्यक्रम में शमशेर  गिल जी, हसीन जी, साजिया, सालिया, आसमीन, सोनम कुरैशी, इकरा इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version