
रिपोर्ट: सुनील सोनकर ✍️
देहरादून : मसूरी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएमओ देहरादून के निर्देश के बाद प्रत्येक माह के भांति राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम एण्ड विजुअल इम्पेयरमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत मसूरी उप जिला चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मे वितरित किये गए। शिविर के दौरान राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम में डॉ. मेधा पांती के नेतृत्व में अन्य डॉक्टरों और स्टाफ के द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की गई वह सैकड़ों मरीजों को चश्में भी वितरित किये गए।

डा मेधा पांती ने बताया कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। नेत्र शिविर में आंखों के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम लोगो के नेत्रों की जांच और उपचार कर रही है। मसूरी उप जिला चिकित्यालय के सीएमएस डा. यतेंन्द्र सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान अस्पताल की डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई व उन्हें दवाई भी वितरित की गई। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन निरूशुल्क रुप से देहरादून कोरोनेशन और दून अस्पताल में कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में नेत्र के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध न्ही है पर जल्द अस्पताल में आपरेषल थियेटर का काम पूरा होने के बाद संचालन कर दिया जायेगा। उन्होंने सीएमओं से आग्रह किया कि समय-समय पर मसूरी में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को लेकर शिविर का आयोजन किया जाये जिससे मसूरी और आसपास के दर्जनों गांव के लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।