
देहरादून NIU✍️
उत्तराखंड में विधायकों के मानदेय भत्ते में होगा इजाफा… 1 लाख रु तक का होगा इजाफा….गठित समिति ने आज सदन में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, इसका विधेयक प्रस्तुत होगा जो की गुरुवार (आज) तक हो जायेगा मंजूर सूत्र.. उत्तराखण्ड विधान सभा के मा० सदस्यों की सदन एवं निर्वाचन क्षेत्र, सेवा शर्तों पर विचार करने से सम्बन्धित तदर्थ समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर आई…
विधानसभा सेशन का दूसरा दिन आज।
सदन के पटल पर रखे जाएंगे 8 विधेयक।
शाम चार बजे पेश होगा अनुपूरक बजट।
करीब पांच हजार करोड़ का होगा बजट।
जेलों में सुधार को लेकर भी आएगा विधेयक।
विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी विधेयक भी होगा टेबिल।
आज ही पेश होगी कैग रिपोर्ट।
सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर कैग रिपोर्ट।
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी…
प्रदेश के आठ जिलों में आज भारी बारिश की है चेतावनी
देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील