मसूरी, दीप मैठाणी ✍️: पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी ट्रेडस एंड वेलफेयर एसोसिएशन व मसूरी के गणमान्य नागरिकों के द्वारा पर्वतीय गांधी और उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
उत्तराखण्ड आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर स्व. बडोनी ने राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही कहा कि हम सबको स्व. बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु अपना अहम योगदान देना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।