Site icon News India Update

मसूरी में खबर का असर, लंढौर साउथ रोड में खुले में सीवरेज डालने वाले 8 लोगों को गढ़वाल जल संस्थान ने थमाया नोटिस | NIU

मसूरी में खबर का असर, लंढौर साउथ रोड में खुले में सीवरेज डालने वाले 8 लोगों को गढ़वाल जल संस्थान ने थमाया नोटिस | NIU

मसूरी, सुनील सोनकर ✍️ NIU मसूरी लंढौर साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज और क्षेत्र में पसरी गंदगी को लेकर मसूरी गढ़वाल जल संस्थान और नगर पालिका स्वास्थ विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है। जिसको लेकर गुरुवार को गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत के नेतृत्व में नगर पालिका और गढ़वाल जल संस्थान की टीम साउथ रोड पर निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं खुले में सीवरेज डालने वाले 8 लोगों के नौटिस दिया गया। वह समय से नोटिस का जबाब और सिवरेज व्यवस्था को ठीक ना करने पर पेयजल आपूर्ति कोे बंद करने की चेतावनी दी गई है।

बता दें कि खुले सिवरेज और कई लोगो के सिवरेज पाइप लाइनें लीक होने के कारण क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही थी। कई लोग बिमार हो गए है। खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद गढ़वाल जल संस्थान और नगर पालिका के स्वास्थ विभाग द्वारा लिए गए पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा कभी भी लंढौर साउथ रोड की समस्या को लेकर कोई काम नहीं किया गया है आज जब खबर प्रकाशित हुई है तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं और अपनी बात कर रहे हैं परंतु आज तक नगर पालिका द्वारा साउथ रोड पर विकास के नाम पर एक ईट नहीं लगाई गई है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230601-WA0014.mp4

क्षेत्रीय सभासद आरती अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर लगातार काम करती रहती है सीवरेज की समस्या को दूर करना काम गढ़वाल जल संस्थान का है जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नाले के निर्माण को लेकर टेंडर लगा दिया गया है सफाई हवलदार को क्षेत्र में पसरी गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए गए है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230601-WA0013.mp4

मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि साउथ रोड में कई लोगों द्वारा सीवरेज खुले में डाला गया है वहीं कई लोगों के सीवरेज पाइप लाइन लिक कर रहे हैं जिससे साउथ रोड में आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है उन्होंने कहा कि सभी लीक सिवरेज पाइपलाइन को चिन्हित कर उनके स्वामियों को नोटिस दिया गया है और अगर समय पर सीवरेज लाइनों को ठीक नहीं किया जाता तो उनके पेयजल की कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि साउथ रोड में 3 चेंबर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है जिनको मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द मसूरी साउथ के सिवरेज के जुडी सभी समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा।

Exit mobile version