ऋषिकेश। ग्राम खैरी खुर्द में 20 फूटी कॉलोनी में घर के लोगों की मौजूदगी में शातिर चोर ने ऊपरी मंजिल से घर के अंदर मंदिर में रखा चांदी का छत्र और चांदी की मूर्ति लेकर फरार हो गए। परिवार वालों ने बताया कि जब आशीष रावत की छोटी बच्ची बुधवार सुबह को जब दादी के कमरे में गई तो देखा दरवाजा खुला है आगे जाकर देखा की दरवाजे भी खुले पड़े हैं। आशीष रावत की माता जी ऊपरी मंजिल में रहती थीं। वे मंगलवार को सुबह ही प्रयागराज स्नान के लिए गई हुई थीं।
आशीष रावत पुत्र स्व दुर्लभ सिंह रावत ने देखा दोनों कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने तसल्ली से कमरों को खंगाला हुआ था। लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। पास ही मंदिर में चांदी की मूर्ति और छत्र लेकर ही संतोष करना पड़ा। शातिरों ने एक बक्सा लेकर छत पर खंगाला हुआ था। रायवाला पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है ।