देहरादून ✍️ NIU। उत्तराखंड की जानीमानी यूनिवर्सिटी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम झंकार का आयोजन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की अलंकृत कल्चर सोसायटी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन प्रीति शर्मा हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहाड़ी संस्कृति की झलक के साथ-साथ भांगड़ा, कथक, भरतनाट्यम् आदि नृत्यों द्वारा देश के कोने कोने की झलक एक मच में देखने को मिली। भांगड़ा ग्रुप ने दमदार भांगड़ा प्रस्तुत किया तो संस्कृति और भक्ति के तालमेल के साथ साथ शिव स्ट्रोक में डांस कर साहिल कठैत ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में क्षितिज प्रकाश और जानवी नागरथ ने मंच संचालन कर सभी को अंत तक कार्यक्रम से बांधे रखा।
कार्यक्रम में मौजूदा जजो द्वारा भंगड़ा क्लब को प्रथम पुरस्कार, साहिल कठैत को दूसरा स्थान तो वी गोरखा ग्रुप को तीसरा स्थान व नगद पुरस्कार दिया गया।