रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट✍️ उत्तरकाशी, NIU।
उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज जुणगा में गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं से प्रश्न एवं भविष्य को लेकर के संभावना पर निर्देशन एवं परामर्श किया गया। ताकि छात्र छात्राएं आने वाले समय में, छात्र-छात्राएं भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कैरियर का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल की प्रोफेसर डॉ मीना नेगी, डॉ विनोद कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जगुड़ी, विनोद सिंह राणा, हंसी जोशी, बिरेन्द्र अवस्थी व दुर्गा प्रसाद भट्ट आदि ने शिरकत की।