Site icon News India Update

Haldwani update दंगाइयों से होगी पूरे नुकसान की वसूली, 6 लोगों की हुई मौत, कर्फ्यू जारी । NIU

Haldwani update दंगाइयों से होगी पूरे नुकसान की वसूली, 6 लोगों की हुई मौत, कर्फ्यू जारी । NIU

हल्द्वानी अपडेट….NIU

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कल हुए उपद्रव में हुई चार लोगों की मौत “जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने दी जानकारी” पूरे उत्पात के दौरान 6 लोगों की हुई मौत।

बड़ी संख्या में पुलिस के दरोगा और कई जवान हुए घायल कई वाहनों को उपद्रवियों ने लगाई आग” इंटरनेट सेवा बंद।

देखें वीडियो रिपोर्ट ☝️

हल्द्वानी शहर में अगले आदेशों तक लगा रहेगा कर्फ्यू” आज सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल भी रहेगें बंद। हालात पर पूरी तरह से नजर बनाई हुई हैं डीएम नैनीताल वंदना सिंह ।

डीएम की चेतावनी उपद्रवियों को किया जा रहा चिन्हित”साथ ही उनके खिलाफ किए जा रहे है मुकदमें दर्ज।

जो भी नुकसान कल की घटना से हुआ है सभी उपद्रवियों से की जाएगी इसकी वसूली।

वहीं हल्द्वानी में उपद्रव के बाद देहरादून में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया हैं। देर रात डीएम सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।दो नों अधिकारियों ने सभी थानों की पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी को अलर्ट किया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। शहर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस पीस कमेटियों से सम्पर्क कर रही है।वही एसएसपी अजय सिंह ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा की कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Exit mobile version