![मसूरी कैंपटी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित, तीन गाड़ियां मलबे में फंसी| NIU मसूरी कैंपटी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित, तीन गाड़ियां मलबे में फंसी| NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230718_174853.jpg)
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी कैंपटी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया वहीं मलबे की चपेट में करीब 3 गाड़ियां फंस गई । स्थानीय लोगों, कैम्पटी पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जेसीबी के मदद से मलबे को हटाकर गाडियों को निकाला गया। मसूरी और कैम्पटी के आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से हुए भूस्खलन के बाद सड़कों पर मलवा आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी कैंपटी फॉल के पास मुख्य बाजार पर भारी मात्रा में बरसात के पानी के साथ आए मलबे के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो गया वहीं मलबे में चपेट में 3 गाड़ियां आ गई। जेसीबी से मुख्य सड़क पर आये मलबे को हटाकर बड़ी मुश्किल से तीनों गाड़ियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से आए हुए मलबे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था जिससे बाधित सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230718_174941-1024x555.jpg)
कैंपटी पुलिस इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी कैम्पटी मार्ग, गस्ती बैंड और मसूरी बैंड के ऊपर दो जगह पर भूस्खलन होने से भारी संख्या में मलबा और पेड आने से मार्ग बाधित हो गया। जिस को राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंपटी पुलिस की मदद से जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाया गया और मार्ग को सुचारू किया गया।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230718_174926.jpg)
उन्होंने कहा कि कैंपटी फॉल के पास मुख्य बाजार पर बारिश के पानी के साथ भारी संख्या में मलवा आ गया था जिसकी चपेट में तीन वाहन आकर मलबे में फस गए थे जिनको स्थानीय लोगों, पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाकर तीनों वाहनों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि बारिश को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से तैयार है ऐसे में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जेसीबी तैनात की गई है। अगर भूस्खलन के बाद सड़कों पर मलबा आता है तो उसे तत्काल प्रभाव से हटा कर मार्ग को सुचारू किया जाए जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो।