![यहां 20 किलो सोने व 100 किलो के हिंडोले पर आज बांके बिहारी जी ने दिए दर्शन, भक्तों की उमड़ी भीड़ । NIU यहां 20 किलो सोने व 100 किलो के हिंडोले पर आज बांके बिहारी जी ने दिए दर्शन, भक्तों की उमड़ी भीड़ । NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230819_193602-1024x581.jpg)
संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा हरियाली तीज पर जन-जन के आराध्य श्री बांके बिहारी स्वर्ण हिंडोले में विराजमान होकर देंगे भक्तों को दर्शन । वृंदावन में आज विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी के मंदिर हरियाली तीज का उत्सव बढ़े जोर-शोर से मनाया जा रहा है जहां पर आज ठाकुर बांके बिहारी जी 20 किलो सोने और सौ किलो चांदी से बने हुए सोने चांदी के हिंडोले में विराजमान होकर भक्तो को दर्शन दे रहे हैं ।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230819_193614-1024x567.jpg)
जहां भक्त बड़ी संख्या में यहां दूर दराज से आज के अलौकिक दर्शन को करने को पहुंच रहे है जहां पर भगवान ने आज हरियाली तीज पर हरे वस्त्र धारण किए है वहीं उनके साथ उनकी राधा कई सखियां भी इसमें साथ खड़ी है जोकि उन्हें पंखा करती है और आज यहां पर भगवान के साथ-साथ भक्त भी बढ़ी संख्या में हरे वस्त्र पहनकर उनके उत्सव के भागीदार बन रहे हैं ।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230819_193538-1024x571.jpg)
वहीं जिस सोने चांदी के बने झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने आज बाहर बैठक में आए है जिसमें ये बताया जाता है कि ये स्वर्ण रजत का हिंडोला देश की आजादी के उत्सव के समय 1947 में सबसे पहले यहां ठाकुर जी विराजमान हुए थे जिसके बाद लगातार अब ये परंपरा चली आ रही है जोकि आज तक भक्त अपने भगवान के इस सुंदर दर्शन सावन के महीने में करके खुद के जीवन को धन्य करतें हुए भगवान की भक्ति के सराबोर हो गए है ।