Site icon News India Update

यहां बरसाती नाले के चलते बच्चों की जिंदगी खतरे में, जान हथेली पर रखकर कर की जा रही है नदी पार । NIU

यहां बरसाती नाले के चलते बच्चों की जिंदगी खतरे में, जान हथेली पर रखकर कर की जा रही है नदी पार । NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता

नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तो वहीं नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के गौलापार की सूखी नदी में अचानक पानी आने से विजयपुर गांव का संपर्क कट गया, नदी में पानी अधिक आने से गांव का रास्ता घंटों बंद रहा। नदी में पानी आ जाने के चलते बच्चे खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं, स्कूल से घर आने में भी बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जहां पानी कम होने पर बच्चे घर को आ रहे हैं, यही नहीं स्थानीय लोग कई बच्चों को कंधों पर बिठाकर नदी भी पार कराते नजर आए। यहां तक की स्कूली बच्चे और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी को पार भी कर रहे थे, बीमार बुजुर्ग भी अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे, ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230801-WA0009.mp4

आपको बता दें की हल्द्वानी से महज सात किलोमीटर दूरी पर विजयपुर गांव है, जो ब्रिटिश कालीन गांव के नाम से जाना जाता है, ग्रामीण कई दशकों से नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन नदी के ऊपर अभी तक पुल नहीं बन पाया। नदी के ऊपर पुल नहीं होने के चलते बरसातों के समय विजयपुर गांव के लिए सूखी नदी सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। वहीं एसडीएम मनीष कुमार का कहना है कि लोगों से आग्रह किया गया है कि नदी के जलस्तर बढ़ने के दौरान नदी को पार ना करें, इसके अलावा स्थानीय थाने को भी लिखित सूचना दी गई है, कि जिस समय नदी में पानी आ रहा हो, उस समय वहां पर फोर्स तैनात की जाए और गांव वालों को नदी पार करने से रोका जाए।

Exit mobile version