Site icon News India Update

मानवता फिर शर्मसार, यहाँ महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, FIR हुई दर्ज | NIU

मानवता फिर शर्मसार, यहाँ महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, FIR हुई दर्ज | NIU

दीप मैठाणी ✍️ NIU बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान क्या हुआ इसे सोशल मिडिया के माध्यम से समूचे देश ने देखा। विपक्षी पार्टी के नेताओं को मारा-पिटा गया, बूथ लुटे गए, बमबाजी हुई, इसके अलावा एक ऐसी घटना भी घटी जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। यहां मतदान के दिन एक महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके के घुमाया गया। पीड़ित महिला प्रत्याशी का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दिन TMC के गुंडों ने उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। उनके साथ बदसलूकी की, उन्हें प्रताड़ित किया गया।

अब इस घटना के संबंध में पीड़िता की ओर से पंचला थाने में FIR दर्ज कराई गई है। FIR के मुताबिक, चुनाव के दिन यानी 8 जुलाई 2023 को जब मतदान चल रहा था, उसी ग्राम सभा के TMC उम्मीदवार हेमंत रॉय के साथ 40-50 की संख्या में TMC समर्थक ने उनके सीने और सिर पर लाठियों से हमला किया और उन्हें मतदान केंद्र से बाहर धकेल दिया।

FIR में क्या कहा गया?

FIR में महिला प्रत्याशी ने कहा कि मतदान के दिन 40 से 50 की संख्या में TMC कार्यकर्त्ता मुझे पीट रहे थे। इस दौरान TMC उम्मीदवार हेमंत रॉय ने अली शेख और सुकमल पांजा नाम के दो आरोपी को मेरी साड़ी और कपड़े फाड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने मेरे साथ और भी मारपीट की और मुझे निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर किया और वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की।

बंगाल चुनाव में गई थी 20 से ज्यादा लोगों की जान

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इस दौरान मतपत्रों की लूट और धांधली के मामले भी सामने आए थे। मुर्शिदाबाद, कूच बिहार, मालदा, दक्षिण 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर और नदिया जैसे कई जिलों से गोलीबारी, बमबाजी,बूथ कैप्चरिंग, मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने और पीठासीन अधिकारियों पर हमले की खबरें सामने आई थीं।नामांकन से लेकर रिजल्ट के दिन तक हर रोज यहां हिंसा की घटनाएं होती रहीं। सेंट्रल फोर्स की तैनाती के बावजूद इसमें किसी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिली। मणिपुर में हुई घटना पर ममता बनर्जी ने दुःख जताया था, अब देखने वाली बात यह होगी की उनके द्वारा शासित राज्य में उन्हीं के समर्थकों पर इस तरह से आरोप लगे हैं उसपर उनका क्या बयान आता है।

बता दें कि, इन घटनाओं पर यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था की राम, वाम और श्याम ने मिलकर बंगाल में अशांति फैलाई है।

Exit mobile version