
दीप मैठाणी NIU ✍️
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन ही कांग्रेस को लगा बड़ा झटका आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए इंडिया गठबंधन पर पड़ी फूट, जहां एक तरफ पंजाब के भगवंत मान ने पंजाब की 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है तो वहीं ममता ने भी बंगाल चुनाव में अकेले उतरने का दावा किया है साथ ही देश भर में कांग्रेस की चल रही न्याय यात्रा के पोस्टर भी बंगाल में आज फाड़े गए हैं। ममता का आरोप है कि कांग्रेस यहां न्याय यात्रा निकाल रही है परंतु इसके बारे में उन्हें ना तो कोई जानकारी दी गई नाही उन्हें भरोसे में लिया गया जिसके चलते हमने ये फैसला लिया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने ममता के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि चुनाव अब बिल्कुल नजदीक हैं ऐसे में इस तरह की बयान बाजी नहीं होनी चाहिए थी,
यहां पाठकों को बता दें कि भारत की 28 राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन तैयार किया था जिन्होंने दावा किया था कि वह 2024 लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे और मोदी के खिलाफ लड़ेंगे, परंतु अब एक-एक कर पार्टियां इस गठबंधन से अलग होती जा रही है।